Tuesday, February 19, 2019

मां तू तो महान है

मां तू तो महान है,
तुझसे ही तो ये संसार है।

सब मतलब के रिश्ते यहां,
हर रिश्ते का मोल लगाते हैं।
पर मां तू तो निस्वार्थ प्रेम,
सब पर ही बरसाती है।

तेरी ममता भारी छांव में मां,
संसार का हर सुख मिलता है।
तेरी कोमल हृदय में मां,
भगवान  रूप दिखता है।

खुद भूखे रह कर भी,
औलाद  पेट तू भरती है।
रातों की नीद का मां,
त्याग भी तू करती है।

चोट लगती है मुझको जब मां,
आह! तेरे मुंह से निकलती है।
मेरी हर खुुुशियों में मां,
आंख भी तेरी नम हो जाती है।

है यूं तो तू मोम सी कोमल,
पर जब कोई विपदा आए मुझ पर!
कोई संकट जो मुझे सताए,
बनकर ढाल सामने मां,
तू खड़ी हो जाए।

सारी बलाओं को दूर भगाती है,
तेरी दुआएं जब साथ होती हैं।
तेरी बनाई काजल ही मां,
हर बुरी नजर से बचाती है।

सब रूठे हैं सब हैं नाराज़,
एक तू ही जो हमेशा है साथ।
कभी ना होना मुझसे खफा,
रहना हमेशा मेरे पास।

बस एक ही है मेरी अरदास
रहे मेरे सर पे हमेशा...तेरा हाथ।