याद है उसे,
वो मुलाकातें।
वर्षों बाद तुम्हारे संग,
किए कुछ बातें।
वो चंद मिनटों का साथ,
और फिर महीनों का लंबा इंतजार।
अब भी याद है उसे।।
वो Bike की पिछली Seat पर बैठ,
तुम्हारे संग उसकी छेड़खानी।
और अचानक से तुम्हारा,
उसका हाथ थाम लेने वाली बात।
वो Short वाली Long drive,
और वो 1:30 घंटे की पहली मुलाकात।
तुम्हारे वापस जाते वक़्त,
तुम्हारे कंधे पर सर रख...
रोने वाली बात!!
अब भी याद है उसे।
वो नदी का किनारा,
और तुम्हारा साथ।
सूरज की पहली किरण संग,
दूसरी मुलाकात।
हाथों में हाथ,
एक दूसरे का साथ।
"कोई देख ना ले" वाला डर,
और खुद से ही शरमाने वाली बात!!
याद है उसे।
वो जाते वक़्त,
तुमसे गले मिलने वाली नाकाम कोशिश।
और तुम्हारे जाने के बाद,
बरबस टपकते आसुओं का साथ।
अब भी याद हैं उसे,
वो दो मुलाकातें।।
वो मुलाकातें।
वर्षों बाद तुम्हारे संग,
किए कुछ बातें।
वो चंद मिनटों का साथ,
और फिर महीनों का लंबा इंतजार।
अब भी याद है उसे।।
वो Bike की पिछली Seat पर बैठ,
तुम्हारे संग उसकी छेड़खानी।
और अचानक से तुम्हारा,
उसका हाथ थाम लेने वाली बात।
वो Short वाली Long drive,
और वो 1:30 घंटे की पहली मुलाकात।
तुम्हारे वापस जाते वक़्त,
तुम्हारे कंधे पर सर रख...
रोने वाली बात!!
अब भी याद है उसे।
वो नदी का किनारा,
और तुम्हारा साथ।
सूरज की पहली किरण संग,
दूसरी मुलाकात।
हाथों में हाथ,
एक दूसरे का साथ।
"कोई देख ना ले" वाला डर,
और खुद से ही शरमाने वाली बात!!
याद है उसे।
वो जाते वक़्त,
तुमसे गले मिलने वाली नाकाम कोशिश।
और तुम्हारे जाने के बाद,
बरबस टपकते आसुओं का साथ।
अब भी याद हैं उसे,
वो दो मुलाकातें।।
No comments:
Post a Comment