Saturday, October 27, 2018

तुम्हें वो प्यार याद आएंगा...

तुम्हें वो प्यार याद आएंगा,
मेरा इंतजार याद आएंगा।
जब हम ना होंगे साथ...
संग गुजारा हर लम्हा याद आएंगा,
हां तुम्हें वो प्यार याद आएंगा।।

वो हमारी पहली मुलाकात,
वो दशहरे का मेला...
और झूलों का साथ।
तुम्हें वो साथ याद आएंगा,
हां तुम्हें वो प्यार याद आएंगा।।

वो सूरज के साथ मेरा पहला संदेश तुम्हें,
और एक तुम्हारी ही आवाज सुनने की चाह लिए...
मेरा हर एक दिन ढल जाना।
तुम्हें वो हर CALL, हर MESSAGE याद आएंगा,
हां तुम्हें वो प्यार याद आएंगा।।

वो एक बार मिल लेने की दरख़ास मेरी,
और तुम्हारा BUSY हूं कह कर...
मेरी बात टाल जाना।
तुम्हें हर एक REQUEST याद आएंगा,
हां तुम्हें वो प्यार याद आएंगा।।

कुछ और तो ना मांगा तुमसे!!
बस थोड़ा वक्त के सिवाय।
जब भी बैठोगे अकेले में,
तुम्हें वो वक्त याद आएंगा।
मेरा इंतजार याद आएंगा,
हां तुम्हें वो प्यार याद आएंगा...
तुम्हें वो प्यार याद आएंगा।।

No comments:

Post a Comment