Thursday, November 22, 2018

वो नाराज है

वो मुझसे नाराज है,
वो एक दोस्त जो मेरी खास है।
ना जाने क्या बात है..
कुछ उखड़ी-उखड़ी-सी आज है,
हां वो नाराज है।।

बड़ी मासूम सी वो जान है,
दुनिया की भीड़ से अनजान है।
हां बातों में कोई ना उससे जीत पाया,
एक अलग ही उसका अंदाज है।
नादान-सी,सीधी-साधी,
प्यारी-सी पहचान है।
लबों पे मुस्कान लिए,
दिल की वो सरताज है।

पर वो नाराज है...
वो एक दोस्त जो मेरी खास है।।



No comments:

Post a Comment