Monday, July 15, 2019

मां

ये आसमां अपना है, ये मंजिलें अपनी,
पर इन्हें अपना बनाया है तुमने,
तू है तो मैं हूं, तू है तो मैं हूं,
तू है तो मैं हूं - ओ मां।

मुश्किलें जो आयी राहों में, हौसला तुमने बढ़ाया,
लड़खड़ाई जो कभी, तुमने मुझको संभाला,

हारी जो कभी मैं, हिम्मत तुमने  बढ़ाया,
जीत में मेरी मां, संयम तुमने सिखाया,

जब कभी उलझी मैं, तुमने मुझको सुलझाया,
अंधेरे में भी मां, राह तुमने दिखाया,
वक़्त बेवक्त की, वो मेरी चिंता करना,
मेरे फिक्र में मां तेरा, रात भर जगना,
       

सारी खुशियों को तुमने मां, मुझे दे दिया,
पर हर गम को मां, तुमने अकेले ही सहा,
मेरे लिए तू मां, सबसे लड़ी,
ज़िन्दगी में मेरे पर, हर रंग तू भरी,

खुद धूप में जल कर भी, मुझे ममता की छांव में ढ़का,
मेरी मुस्कान के लिए, अपनी खुशियों का त्याग तुमने किया,
अपने हिस्से की रोटी भी, मां तुमने मुझे दे दी,
मेरी इच्छाओ के खातिर, अपने सपनों से बिछड़ गई,

मंज़िल जो ये मिली है, पाया है जो मैंने अपना मुकाम,
बस तेरे साथ से ही मां, उड़ पाई ये ऊंची उड़ान,
ज़िन्दगी जो है ये, है जो ये मेरी कहानी,
सब तेरी दुआ, सब तेरी ही मेहरबानी,
तू है तो मैं हूं, तू है तो मैं हूं,
तू है तो मैं हूं - ओ मां।।