Saturday, September 1, 2018

जीतना है तो ज़िद्द करो

जीतना है तो जिद्द करो
एक बार नहीं,
हर बार करो,
हारो या जीतो,
पर आगे सदा तुम बढ़ो,
जीतना है तो जिद्द करो।

जीतोगें तुम भरोसा रखो खुद पर,
मुश्किलों से घबराओं ना एक पल भी,
चुनौतियाँँ तो आती ही हैं जिदंगी में,
संघर्ष छोड़ भागों ना फिर भी...

लड़नी पड़े लड़ाईयाँ तो लड़ो,
खुद को साबित करना पड़े तो करो,
दिखलादो सबको-बतलादो सबको,
जीतोगे तुम जरूर,
खुद पर भरोसा रखो,
जीतना है तो जिद्द करो!!!

2 comments: