जीतना है तो जिद्द करो
एक बार नहीं,
हर बार करो,
हारो या जीतो,
पर आगे सदा तुम बढ़ो,
जीतना है तो जिद्द करो।
जीतोगें तुम भरोसा रखो खुद पर,
मुश्किलों से घबराओं ना एक पल भी,
चुनौतियाँँ तो आती ही हैं जिदंगी में,
संघर्ष छोड़ भागों ना फिर भी...
लड़नी पड़े लड़ाईयाँ तो लड़ो,
खुद को साबित करना पड़े तो करो,
दिखलादो सबको-बतलादो सबको,
जीतोगे तुम जरूर,
खुद पर भरोसा रखो,
जीतना है तो जिद्द करो!!!
एक बार नहीं,
हर बार करो,
हारो या जीतो,
पर आगे सदा तुम बढ़ो,
जीतना है तो जिद्द करो।
जीतोगें तुम भरोसा रखो खुद पर,
मुश्किलों से घबराओं ना एक पल भी,
चुनौतियाँँ तो आती ही हैं जिदंगी में,
संघर्ष छोड़ भागों ना फिर भी...
लड़नी पड़े लड़ाईयाँ तो लड़ो,
खुद को साबित करना पड़े तो करो,
दिखलादो सबको-बतलादो सबको,
जीतोगे तुम जरूर,
खुद पर भरोसा रखो,
जीतना है तो जिद्द करो!!!
This is the best one
ReplyDeleteThank you 🤗
Delete