Thursday, October 3, 2019

Relationship


रिश्ते आज कल के ये थोड़ा खास बनाते हैं,
जरूरतें पूरी करने को...
Relationship का नाम बताते हैं।

कभी Domino's तो कभी CCD,
कभी Gucci तो कभी Mochi,
की Demand  हैं फरमाते।
Classy बनते फिरते हैं पर,
खुद की Class कहां ये जान पाते!

ना feelings की है कद्र इन्हें,
ना emotions हैं कोई बाकी।
आज साथ छोड़ा किसी एक का,
कल दूसरे के लिए हैं राजी।

अब तो बदलते रंग देख इनके,
गिरगिट भी बोले wahh ji।
किस्से इनके viral होते,
Stories होती है Trending।
Likes जो इनके कम हो जाते...
बदल देते ये अपनी settings।

रिश्ते आज कल के ये, 
थोड़े खास बनाने लगे हैं...
Time pass करने के लिए ये, 
अब Dil लगाने लगे हैं।।





No comments:

Post a Comment