तुम्हारे उसूलों को किताबों में है कैद किया गया
बापू तुम्हारी नसीहत को अब है भूला दिया गया
अहिंसा के rule को है block किया गया
तुम्हारे बंदरों को अंधा - गूंगा - बहरा करार दिया गया
वैसे तो तुम्हारी जरूरत अब ज्यादा है सबको पड़ती
जिसके जेबों में तुम्हारी मात्रा है जितनी बड़ी
उसकी उतनी ही पूछ है बढ़ती
फिर भी तुम्हारे सत्य मार्ग को unseen और
तुम्हारे सिद्धांतों को है blacklisted किया गया
जबसे तुम्हारी तस्वीर है नोटों पर छप गई
बापू तुम्हारी पूछ अब बस वहीं तक है रह गई
बापू तुम्हारी नसीहत को अब है भूला दिया गया
अहिंसा के rule को है block किया गया
तुम्हारे बंदरों को अंधा - गूंगा - बहरा करार दिया गया
वैसे तो तुम्हारी जरूरत अब ज्यादा है सबको पड़ती
जिसके जेबों में तुम्हारी मात्रा है जितनी बड़ी
उसकी उतनी ही पूछ है बढ़ती
फिर भी तुम्हारे सत्य मार्ग को unseen और
तुम्हारे सिद्धांतों को है blacklisted किया गया
जबसे तुम्हारी तस्वीर है नोटों पर छप गई
बापू तुम्हारी पूछ अब बस वहीं तक है रह गई

No comments:
Post a Comment